रुडकी, जनवरी 30 -- विधायक और पूर्व विधायक के बीच चल रहे विवाद को लेकर पुलिस ने गुरुवार को 80 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। इसी के चलते 29 जनवरी को चैंपियन समर्थकों ने रोक के बाद भी रंगमहल पर महापंचायत की थी। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि विधायक पक्ष के 40 और पूर्व विधायक पक्ष के 40 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...