रुडकी, जुलाई 2 -- ऊर्जा निगम की टीम ने छापामार अभियान चला कर लंढौरा, भगवानपुर, चंदनपुर और बिझौली में 25 स्थानों पर बिजली चोरी करने के मामले पकड़े हैं। बुधवार को ऊर्जा निगम के एसडीओ गुलशन बुलानी के नेतृत्व में टीम ने छापामार अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान भगवानपुर चंदनपुर में 11 घरों में कटिया डाल कर बिजली चोरी होते पकड़ी गई। इसके बाद बिझौली में पांच घरों में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं। टीम ने लंढौरा बाजार में छापामार अभियान चला कर नौ दुकानों में बिजली चोरी होते पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा रहा। एसडीओ गुलशन बुलानी ने बताया कि जिन लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एसडीओ का कहना है कि लगातार छापामार अभियान चला कर बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...