रुडकी, नवम्बर 21 -- लंढौरा नगर पंचायत की ओर से शुक्रवार को पॉलीथिन, गंदगी और अतिक्रमण करने वाले 16 दुकानदारों के चालान काटे गए। नगर पंचायत ईओ हेमंत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने पॉलीथिन का इस्तेमाल और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान 16 दुकानों पर पॉलीथिन का इस्तेमाल, आसपास पसरी गंदगी और अतिक्रमण करने का मामला पकड़े जाने पर टीम ने इन सभी दुकानदारों के चालान काटे हैं। इस दौरान अस्थाई तरीके से अतिक्रमण करने वाले लोगों को शीध्र अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गई। टीम में एसआई आदेश कुमार, मुंतजिर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...