रुडकी, अप्रैल 13 -- बैसाखी स्नान पर्व पर रूट डायवर्ट किए जाने से लंढौरा में साढ़े पांच घंटे तक जाम लगा रहा। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को बैसाखी पर्व पर हरिद्वार जाने के लिए नगला इमरती हाइवे अंडर पास से रूट डायवर्ट कर लंढौरा लक्सर से वाहनों को भेजा गया। जिसके चलते सुबह नौ बजे से ही अंडरपास पर जाम लगना शुरू हो गया था। इसके कुछ मिनट बाद ही लंढौरा में रुड़की लक्सर मार्ग पर जाम लग गया। रोड पर लंबी कतारें लगने से मंगलौर मार्ग और जौरासी मार्ग पर भी वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद दोपहर ढाई बजे तक यातायात व्यावस्था दुरुस्त हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...