रुडकी, फरवरी 14 -- लंढौरा, संवाददाता। लंढौरा में सात घंटे तक लगातार बिजली गुल रहने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे कारोबार भी प्रभावित रहा। शुक्रवार सुबह दस बजे के बाद लंढौरा क्षेत्र में बिजली चली गई थी। इसके बाद दिन भर बिजली नहीं आई। दुकानदार नफीस, फारूक, राकेश, नवाब आदि का कहना है कि उनका काम बिजली आने पर निर्भर करता है। जिसके चलते दिन भर काम नहीं कर पाए। वहीं तहसीन, महबूब, कय्यूम, सोनू आदि का कहना है कि सुबह दस बजे बिजली गुल हो गई थी। शाम पांच बजे के बाद बिजली सप्लाई शुरू की गई। जिसके चलते लोगों को पानी की आपूर्ति करने में भी भारी परेशानी उठानी पड़ी है। उन्होंने विभाग से इस प्रकार लगातार इतनी देर तक बिजली सप्लाई बाधित ना करने की अपील की। इससे लोगों को तमाम तरह की परेशानियां होती है। इधर, ऊर्जा निगम के एसडीओ गुलशन बुलानी ने कहा क...