रुडकी, अगस्त 8 -- । लंढौरा के वार्ड नंबर पांच के सभासद ने पुलिस को पत्र देकर कस्बे में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। लंढौरा के वार्ड नंबर पांच के सभासद मुजम्मिल ने पुलिस को पत्र लिखकर बताया कि गोल्डन कॉलोनी जंगल के पास स्थित है। उनका कहना है आए दिन जंगल में देर रात को चोरों की आहट दिखाई देती रहती है। वार्ड वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसके चलते कुछ लोग रात भर छतों पर बैठ कर घरों की निगरानी कर रहे है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना कि कस्बे रात्रि गश्त नियमित रूप से चल रही है। कुछ चोरों की अफवाह फैला देते हैं। जिससे कुछ लोग डर जाते हैं। गश्त और बढ़ाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...