रुडकी, अक्टूबर 13 -- राजस्थान कोटा पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लंढौरा में सोमवार को दबिश दी। हांलाकि आरोपी का कोई सुराग न लग पाने के कारण पुलिस कार्रवाई के बिना ही लौट गई। राजस्थान कोटा पुलिस को किसी मामले में जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की तलाश है। छानबीन में पता चला कि आरोपी व्यक्ति लंढौरा क्षेत्र में रह रहा है। सोमवार को राजस्थान पुलिस ने एसआई अमर सिंह के नेतृत्व में कई स्थानों पर आरोपी की खोजबीन की। लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि कोटा पुलिस को यूपी निवासी किसी व्यक्ति की तलाश है। उसी को लेकर राजस्थान पुलिस ने दबिश दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...