रुडकी, नवम्बर 9 -- रविवार को लंढौरा में करीब दो घंटे तक जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। डायवर्ट मार्ग खुलने के बाद ही यातायात व्यवस्था सामान्य हो पाई। रविवार को देहरादून में उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के चलते सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यातायात डायवर्ट किया गया था। इस दौरान नगला इमरती अंडरपास से हरिद्वार जाने वाले सभी वाहनों को लंढौरा-लक्सर मार्ग से होकर भेजा गया। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे लंढौरा में जाम की स्थिति बन गई, जो दोपहर डेढ़ बजे के बाद हाइवे खुलने पर ही समाप्त हो सकी। स्थानीय निवासियों नईम, वसीम और नीटू का कहना है कि मार्ग पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं पप्पू, योगेश...