रुडकी, जुलाई 3 -- लंढौरा के मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती निवासी राहुल बुधवार देर रात को बाइक से घर आ रहा था। रुड़की लक्सर मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी है। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से युवक को रुड़की सरकारी अस्पताल भिजवाया। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक लंढौरा नगर पंचायत में ठेकेदारी पर सफाई का कार्य करता था। दारोगा महेश चंद्र का कहना है कि तहरीर मिलने पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...