रुडकी, जुलाई 9 -- रुड़की लक्सर मार्ग पर बड़े पैमाने पर लोगों ने अवैध टिन शेड और खोखे लगाकर अतिक्रमण किया है। शासन के निर्देश पर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यहां से अतिक्रमण हटाया जाना था। इसको लेकर बुधवार को नायाब तहसीलदार यूसुफ अली नगर पंचायत कर्मचारियों और पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे। टीम एक-दो दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया था। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। काफी समय तक तेज बारिश होते रहने से टीम को वापस लौटना पड़ा। नगर पंचायत ईओ हेमंत गुप्ता का कहना है कि गुरुवार को अतिक्रमण हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...