रुडकी, जून 20 -- लंढौरा में वाहन धुलाई सेंटर के पास गुरुवार को 38 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की सरकारी अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार, युवक नशे का आदी था और दो साल से घर से गायब था। रुड़की-लक्सर मार्ग पर लंढौरा निवासी एक व्यक्ति ने धुलाई सेंटर लगा रखा है। गुरुवार दोपहर धुलाई सेंटर के पास खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है। इसमें युवक नाम मनोज शर्मा उम्र 38 साल निवासी मोडाया बदावली जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि आधार कार्ड पर लिखे पते से मृतक की पहचान हो पाई है। उसके परिजनों को लंढौरा बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि मनोज दो साल से गायब था। उसके शरीर पर क...