रुडकी, सितम्बर 30 -- लंढौरा में रुड़की-लक्सर मार्ग पर अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों का कहना इसके चलते मार्ग पर आए दिन जाम लगने की समस्या उत्पन्न होती रहती है। लंढौरा में रुड़की लक्सर मार्ग पर अधिकतर दुकानदार अपना सामान काफी बाहर रखते है। कुछ लोग फल-सब्जी और छोले-चावल की रेहड़ी सड़क किनारे लगाते है। साथ ही पान के खोखे सड़क किनारे रखे हुए है। बस अड्डे के पास भी ई-रिक्शा खड़े कर दिए जाते है। स्थानीय निवासी राजू, गालिब, मक्कीन, अनीस आदि का कहना है कि स्कूलों की छुट्टी होने पर पुलिस चौकी चौक पर रोजाना कुछ देर के लिए जाम लगता रहता है। शुक्रवार को शिकारपुर पुलिया के पास पीठ बाजार लगता है। स्थानीय निवासी पप्पू, वसीम, सद्दाम आदि का कहना है कि पीठ बाजार वाले दिन तो जाम की समस्या और भी बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंढौर...