रुडकी, नवम्बर 6 -- गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नसीम ने शहरी विकास सचिव से मिलकर लंढौरा कस्बे को एचआरडीए से बाहर करने की मांग की है। लंढौरा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नसीम ने शहरी विकास सचिव नितेश झा से मुलाकात कर बताया कि कस्बे में अधिकतर लोग गरीब और मध्यम वर्ग के रहते हैं। उन्होंने कहा कि नए निर्माण के लिए एचआरडीए से नक्शा पास करना पड़ता है। इसके गरीब लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कस्बे विकास प्राधिकरण से बाहर करने की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि सचिव ने इसे शासन को भेजने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...