सुल्तानपुर, जून 2 -- सुलतानपुर, संवाददाता। देहात कोतवाली के अभियाखुर्द स्थित एक ईंट भट्ठे पर लगाया गया तीन गांव को सप्लाई देने वाले ट्रांसफार्मर को एक लंगूर ने खंभा झकझोरकर गिरा दिया। जिससे तीन गांवों की बिजली सहित दस नलकूप की लाइन कट गयी है। भदैंया के अभियाखुर्द गांव मे हाइवे किनारे अशोक सिंह का ईंट भट्ठा है। जहां पर एक 100 केवीऐ पावर का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। रविवार की सुबह एक लंगूर बंदर ईंट भट्ठे पर आया तो मजदूर ईंट की पथाई कर रहे थे। लंगूर देखकर लोग डर गये और बच्चे हल्ला कर भागने लगे। भट्ठा मजदूर लंगूर को मिट्टी फेंककर डंडा लेकर भगाने लगे जिससे लंगूर नाराज हो गया। वह भागकर लोहे के बिजली खंभे पर जा बैठा जिस पर ट्रांसफार्मर टंगा था। वहां जब लोग उसे भगाने पहुंचे तो लंगूर ने खंभे को जोर से झकझोरने लगा तभी तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर ...