बस्ती, अगस्त 11 -- सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र के कमदा गांव में लंगूर के हमले से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए। इस हमले से गांव में दहशत का माहौल है। गांव निवासी बादशाह, इंताज, नौरंग, विनोद, विंदेश्वरी सोनी, फतेह बहादुर सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणो को लंगूर ने काटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एक लंगूर गांव के पंचायत भवन व मुख्य मार्ग पर आए दिन बैठा रहता है। ग्रामीणों व राहगीरों को आता-जाता देख दौड़ाकर काट लेता है। इससे ग्रामीण भयभीत हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों ने बच्चों व महिलाओं को घर से नहीं निकलने दे रहे है। प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, अब्दुल क्यूम सहित अन्य लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है, लेकिन अभी तक लंगूर को पकड़ने के लिए कोई नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...