औरंगाबाद, फरवरी 5 -- मदनपुर वन परिक्षेत्र के लंगुराही पहाड़ में एक मरा हुआ हिरण मिला है। वन विभाग के अधिकारियों ने उसे वन विभाग कार्यालय परिसर में दफन कर दिया है। वनपाल शंकर मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लंगुराही पुलिस कैंप से कुछ दूरी पर एक हिरण मरा पड़ा है। सूचना मिलने पर वन विभाग से जुड़े अधिकारी वहां पहुंचे और उसका परीक्षण किया। ऐसा प्रतीत हुआ कि कुत्ते के काटने से हिरण की मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...