मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 28 फरवरी तक होगा। प्राचार्य डा. कनु प्रिया ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार से पंजीयन प्रारंभ हो गया, जो 11 फरवरी चलेगा। एंट्री जमा करने का समय सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है। कॉलेज स्पोर्ट्स काउंसिल के पदाधिकारी डा. राजेश अनुपम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में टेबल टेनिस 13-14, शतरंज 16-17 बैडमिंटन 18-19, कैरम 20-21, कबड्डी 23-24 और एथलेटिक्स 28 फरवरी को होगी। पंजीयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने पहचान पत्र और एडमिशन चालान की फोटोकॉपी के साथ पंजीयन फॉर्म जमा करना अनिवार्य किया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी अधिकतम तीन खेलों में भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...