गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- ट्रांस हिंडन। शहर की विभिन्न रामलीलाओं में शुक्रवार को प्रभु श्रीराम के राजतिलक का भव्य मंचन किया गया। लंका विजय के बाद राम के अयोध्या लौटने और उनके राज्याभिषेक के दृश्यों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। प्राचीन संकट मोचन श्रीहनुमान मंदिर धार्मिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 के अंतर्गत शुक्रवार शाम प्रभु श्रीराम की अयोध्या आगमन झाकी भव्य शोभायात्रा के रूप में सेक्टर-16 से प्रारंभ होकर रामलीला स्थल सेक्टर-7 पहुंची। इसके उपरांत भरत मिलाप का भावनात्मक मंचन हुआ, जिससे दर्शक भावविभोर हो उठे। मंचन के पश्चात आयोजित सम्मान समारोह में समिति पदाधिकारियों को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समिति चेयरमैन नरेंद्र भारद्वाज ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार जताया। इस मौके पर महेश भारद्वाज, मनो...