देवरिया, नवम्बर 9 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जिगिना मिश्र में चल रहे रामलीला में शुक्रवार की रात लंका दहन तथा विभीषण शरणागति का मंचन कलाकारों ने किया। गांव के ही कलाकारों की ओर से इसकी शुरुआत आरती से की गयी। अशोक वाटिका में चारों तरफ उत्पात मचाने के बाद हनुमानजी को मेघनाद ब्रह्मफांस में बांधकर रावण के सम्मुख ले जाता है, जहां दोनों के बीच तीखी बहस के बाद विभीषण की सहमति पर हनुमान के पूंछ में आग लगाकर पूंछ जलाने का आदेश रावण अपने दूतों को देता है। हनुमानजी की पूंछ में लगी आग पूरे लंका का विध्वंश कर देती है। वह लौटकर श्रीराम को वहां की स्थिति से अवगत कराते हैं। विभीषण भी रावण को समझाने का प्रयास करते हैं, लेकिन रावण क्रोधित होकर उसे लंका से निकाल देता है। विभीषण अपने दूतों के साथ श्रीराम से मिलने के लिए निकल जाते हैं। विभीषण के आ...