मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधवापुर। लंका दहन समारोह के साथ आठ दिवसीय झंडा पूजन का 21वां वार्षिकोत्सव महोत्सव साहरघाट में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय भगत ने की। युवा कलाकारों ने रामदूत हनुमान की लीला पर आधारित कई अनोखी झांकियां दिखाई। हनुमान के साथ लंकनी, विभीषण, सीता और रावण पुत्र अक्षय कुमार का के साथ हनुमान के संवाद का रोचक दृश्य ने दर्शकों को देर शाम तक मंच से बांधे रखा। हनुमान की भूमिका कर रहे कलाकार गुणानंद यादव द्वारा अशोक वाटिका विध्वंस करने के दृश्य को लोगों ने सराहा। कलाकारों ने दर्शकों की मनोदशा को बदलने के लिए बीच-बीच में रोमांचक दृश्य पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लंका दहन के अंतिम दृश्य से पहले, हनुमान के साथ राक्षसों की चहलकदमी देखने को बेताब दर्शक, घेराबंदी तोड़ कर मंच के सामने आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान क...