लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- मोहम्मदी रोड पर प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम चिल्ड्रेन एकेडमी परिवार द्वारा सुशील गुप्ता, सतीश गुप्ता और सविता गुप्ता के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने सहभागिता की। मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि चिल्ड्रेन एकेडमी परिवार अपने बाबा श्री कृष्ण गुप्ता द्वारा आरंभ की गई भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक की परंपरा को विगत कई वर्षों से पूर्ण निष्ठा, श्रद्धा और मनोयोग के साथ निभा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन का भी माध्यम है। कार्यक्रम में मनोहरी कला केंद्र द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और धार्मिक झांकियों ने श्रद्ध...