अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़। नगला बरौला में महोत्सव श्री ग्यासीराम रामलीला कमेटी के महामंत्री और मीडिया प्रभारी एवं डायरेक्टर योगेश राजपूत प्रखर वक्ता के निर्देशन रामलीला का आयोजन चल रहा है। शुक्रवार को सीताहरण लीला का मंचन हुआ। रावण बल पूर्वक मामा मारीच को आदेशित करता है कि तू माया से स्वर्ण मृग बन जा और मैं जोगी बन जाऊंगा। तू राम लखन को बहकाना और मैं सीता को हर लाऊंगा। मायावी राक्षस मामा मारीच पंचवटी पर पहुंचकर सोने का हिरण बन जाता है। सीता जी श्रीराम से उसे पकड़ने का विनय करती हैं। तब वह अपनी माया से राम की आवाज में लक्ष्मण और सीता को पुकारता है। लक्षण रेखा खींच कर लक्षण उनकी तलाश में जाते हैं। कुटिया में सोता को अकेला देखकर रावण जोगी साधु के भेष में लक्ष्मण रेखा से बचते हुए सीता का हरण करके ले जाता। रास्ते में उसका महासंग्राम गिद्धरा...