प्रयागराज, अक्टूबर 2 -- प्रयागराज संवाददाता श्री महंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी प्रयागराज की ओर से विजयादशमी पर मीरापुर स्थित बरगद घाट पर रावण वध और पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम की आरती के बाद रामदल रात 9 बजे खुल्दाबाद से निकला। झंडा पताका के साथ 10 कलात्मक चौकियां शामिल थीं जिन पर ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, कबंध उद्धार, रावण दरबार, सीता स्वयंवर, सीता हरण, बाली सुग्रीव युद्ध प्रसंग का मंचन चलता रहा। 10 बैंड बाजों के साथ चल रहे दल के आगे हनुमान, शंकर, गणेश की सवारी थी, पीछे भगवान श्रीराम भाई लक्ष्मण सहित हाथी पर चांदी के हौदे पर विराजमान थे। नवीनतम ऐरावत पर सीता सवार थीं। पूरे रास्ते दल को निहारने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ लगी थी। आखिर में बरगद घाट पहुंचकर रावण वध का मंचन हुआ और रावण के पुतले का दहन किया ग...