चम्पावत, फरवरी 1 -- लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे रौसाल में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा तीसरे दिन भी जारी रही। यहां दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं। शनिवार सुबह पुरोहित दीपक पांडेय ने पूजा अर्चना कराई। कथा वाचक अवधेश शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान देने को कहा। यहां देर रात तक भजनों का दौर चल रहा है। आयोजक संजय कुमार भट्ट, कमल सामंत, योगेश चंद्र भट्ट ,दीपक सामंत, दीपक कोठारी, चेतराम भट्ट, दीपक भट्ट,गोविंद बल्लभ भट्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...