गया, फरवरी 23 -- रौशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के चौगांई भलुहार में रविवार को छापेमारी कर बनवारी ऋषियासन के घर से 195 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है। रौशनगंज के थानाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान चौगांई भलुहार के बनवारी ऋषियासन को 195 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसका पुत्र वीरेंद्र ऋषियासन भी शराब कारोबार में संलिप्त है। उसपर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल वह पकड़ से बाहर है। इधर, गिरफ्तार बनवारी ऋषियासन को थाने में पूछताछ कर कोर्ट में पेशी के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...