गया, मई 6 -- रौशनगंज थाने के पुलिस ने झारखंड सीमा के ब्रह्मोरिया, अंबाखार और बिकोपुर जंगल में मंगलवार को अवैध रूप से संचालित छह शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब भट्ठी संचालक मौके से भाग निकले हैं। हालांकि पुलिस उन लोगों की पहचान के लिए जानकारी जुटा रही है। इस संबंध में रौशनगंज के थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि ब्रह्मोरिया, अंबाखार व बिकोपुर जंगल में कुल छह शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है। इधर, शराब भट्ठी संचालकों में पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...