देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया। भारतीय रौनियार समाज की मासिक बैठक 13 जुलाई रविवार को 11 बजे से रागनी मोड कसया रोड स्थित एक मैरेज हॉल में संपन्न होगी। यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार रौनियार ने बताया कि बैठक में जिन विषयों पर चर्चा होगी उनमें रामलीला मैदान स्थित रौनियार अतिथि भवन जो कई साल से बंद है उसको खुलवाने साफ सफाई करने व इसे शादी विवाह में प्रयोग करने, संगठन को गतिशील बनाने के सहित अन्य पहलुओं पर विचार विमर्श होगा। उन्होंने बैठक में समाज के अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...