रांची, अगस्त 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अपर बाजार रौनियार वैश्य सभा की ओर से रविवार को महावीर चौक के दुर्गा मंदिर ट्रस्ट भवन में संगीतमय श्री सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ हुआ। ट्रस्ट भवन में फूलों से सजे वीर हनुमान के दरबार में पूजा-अर्चना के बाद हवन एवं आरती हुई। इसके बाद पाठ आरंभ हुआ। समाज के लोगों ने पाठ कर सभी की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। इसमें बड़ी संख्या में दंपत्ति, महिला व बच्चे भी शामिल हुए। अनूप लाल व डॉ संजीत राज ने बताया कि पाठ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रौनियार परिवार की उन्नति, संगठन में मजबूती एवं राज्य की समृद्धि है। पाठ के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। अनुष्ठान में प्रेम कुमार रौनियार, प्रीति गुप्ता, मनोरमा, स्नेहा, विभा, राजेश गुप्ता, मुरारी लाल, अनिल कुमार, राजेश रंजन, संतोष लाल, बद्रीलाल, ...