गुमला, जून 23 -- गुमला। अखिल भारतीय रौतिया विकास परिषद् गुमला के तत्वावधान में सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित की गयी। शिविर में रौतिया समाज के आधा दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। रौतिया समाज के अभय कुमार सिंह,निरंजन कृष्ण सिंह,प्रताप नारायण सिंह,दुर्गा प्रसाद सिंह,प्रणयदीप सिंह व जगदीश सिंह ने दूसरों के जीवनदान को लेकर रक्तदान किया। और लोगों से रक्तदान के पुनीत महादान में सामने आने की अपील की। मौके पर लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार,संगीता कुजूर,अंजु किंडो,जिरीन सुरीन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...