सिमडेगा, दिसम्बर 25 -- बोलबा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में 28 वां रौतिया महासम्मेलन का आयोजन 27 से 29 दिसम्बर तक प्रखंड के पीडियापोंस तलमंगा गांव में आयोजित करने का निर्णय हुआ। सम्मेलन को लेकर सदस्यों के बीच कार्यो का बटवारा किया गया। बताया गया कि सम्मेलन में समाज के सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, आर्थिक और समाजिक विकास पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावे खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। सम्मेलन में जिले के अलावे ओडिसा, छत्तीसगढ़, बंगाल और राज्य के अन्य जिलो से भी समाज के लोग शामिल होगें। बैठक में रामजतन सिंह, पीतांबर सिंह, जगन्नाथ सिंह, रविंद्र सिंह, सोमारु सिंह, रामप्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, दिलीप सिंह, यशोदा देवी, घनश्याम सिंह, मोहन सिंह, दामोदर सिंह, करमा सिंह ...