मधेपुरा, नवम्बर 26 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।प्रखंड के रौता पंचायत स्थित रौता बेलही में मंगलवार को तीन दिवसीय चालीसवां मेला का शुभारंभ किया गया। मेला में ताजिया आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष दाऊद आलम ने बताया कि मुहर्रम के 40 दिन बाद होने वाले 40वां मुहर्रम मेला लगाया गया है। इस दौरान कई आकर्षक ताजिया मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला में दर्जनों मिठाई की दुकान, झूला और श्रृंगार प्रसाधन सहित अन्य दुकानें हैं। मेला कमेटी की ओर से शुद्ध पेयजल, सुलभ शौचालय, मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गयी। बुधवार को मेला में लाठी, बाना आदि परंपरागत चीजों के साथ खिलाड़ी द्वारा करतब दिखाए गए। मेला में कमेटी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए दर्जनों वालेंटियर मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...