सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिले में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। डीएसपी राजू कार्की ने बताया की कटहरिया नगरपालिका में 2 व ईशनाथ नगरपालिका में एक व्यक्ति की मौत हुई है। श्री कार्की ने बताया कि कटहरिया नगरपालिका-2 हथियाही टोल स्थित सड़क खंड में वज्रपात से मेरुलाल लहेरी के 17 वर्षीय पुत्र सरोज लहेरी, रामध्यान राय यादव के 16 वर्षीय पुत्र नवीन यादव की मौत हुई है। ईशनाथ नगरपालिका-8 मनसरी टोल निवासी शेख इद्रीश के 45 वर्षीय पुत्र शेख जमरून उर्फ ननका की मौत वज्रपात से हो गई है। डीएसपी ने बताया कि तीनों मृत व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...