सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिला प्रशासन ने गुरुवार को जारी कर्फ्यू के बीच जनता के लिए दो घन्टे की छूट दी गयी है। डीएम विनोद कुमार खड़का ने कहा कि जिले के लोग शांति, सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस, सेना का सहयोग करते रहे तो जिले की स्थित सामान्य होगी। ऐसी परिस्थिति में कर्फ्यू में ढील देने की अवधि में विस्तार किया जाएगा। अन्यथा कर्फ्यू पूरी तरह जारी रहेगा। उन्होंने जिले की जनता से शांति, सुरक्षा बहाल करने में सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...