आरा, मई 20 -- आरा। शहर के वार्ड नंबर 28 के रौजा मोहल्ले में नयी बायोमेट्रिक प्रणाली की ओर से श्रमिक पंजीकरण शिविर आयोजित की गई। जदयू महानगर आरा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी के सौजन्य से शिविर का नेतृत्व जदयू सेक्टर अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद उर्मिला देवी ने किया। चौधरी ने श्रमिकों को विशेष लाभकारी योजना हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए लोगों को विस्तृत जानकारी दी। जिला श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर रौशन कुमार ने पंजीयन प्रमाण पत्र की तकनीकी जानकारी दी। सैकड़ों मजदूरों ने उपस्थित होकर पंजीकरण एवं नवीकरण करवाया। शैलेन्द्र नाथ राय, जदयू महानगर सेक्टर अध्यक्ष राजू कुमार शर्मा, वार्ड अध्यक्ष, मो सरफराज के अलावा ददन गोंड, कन्हैया गोंड, मनोरंजन विश्वकर्मा, धनंजय शर्मा, सीतला देवी, लालमुनि कुंअर, झालर...