कन्नौज, नवम्बर 15 -- हसेरन, संवाददाता। हसेरन विकासखंड की ग्राम सभा रौंसा के अभिलेख आग के कारण जल गए थे। अब इन अभिलेखों को दोबारा तैयार किया जा रहा है। नए रिकार्ड तैयार करने के लिए चकबंदी अधिकारियों ने रौंसा ग्रामसभा में ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होने ग्रामीणों को तैयार होने जा रहे नए अभिलेखों को लेकर जानकारी दी। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि उनकी ग्रामसभा में पुरानी चकबंदी में बनाए गए चकों पर कब्जा परिवर्तन नहीं हुआ था। इससे पहले ही रिकॉर्ड जल गए। ग्रामीणों ने मांग रखी कि ग्राम सभा के दस्तावेजों के लिए नये तरीके से संपूर्ण चकबंदी प्रक्रिया की जाए। इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपक राठौर, पूर्व प्रधान राम रतन प्रजापति सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...