चम्पावत, जनवरी 30 -- लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे रौंसाल में श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। गुरुवार को रौंसाल क्षेत्र के रामलीला मैदान में कथा के शुभारंभ में पुरोहित दीपक चंद्र पांडेय ने पूजा अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराएं। कथा का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर और राजेंद्र पुनेठा ने किया। कथा वाचक अवधेश शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से जीव का कल्याण होता है। जहां भागवत कथा का गुणगान होता है वहां प्रभु खुद दर्शन देते हैं। यहां बसंत बल्लभ भट्ट, संजय भट्ट, मोनू बिष्ट, युगल किशोर धौनी, मदन कलौनी आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...