मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुशहरी। रोहुआ दरगाह पर हजरत शाह सैयद अली अब्दाल रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स 17 जुलाई को होगा। दरगाह के खादिम व मुतवल्ली सरफराज अहमद अब्दाली ने बताया कि उर्स की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम में मेहमाने खुसूसी हजरत सैयद शाह शमीमुद्दीन अहमद, मूनअमी साहब सज्जाद नसीन खानकाह मुनअमिया पटना, हजरत इनामुल हक अशरफी भागलपुर, हजरत मौलाना मोहिबुल्लाह मिस्बाही पटना, हजरत औजैर अहमद अब्दाली मूनअमी रोहुआ दरगाह, हजरत मौलाना सुल्तान राजा मुंबई से शिरकत करेंगे। उर्स की तैयारी में फिरोज आलम, शाहनवाज अंसारी, समी अंसारी, सलीम अंसारी, अमजद अंसारी, सुहेल सिद्दीकी, हकीम गुलाम अहमद समी जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...