बगहा, सितम्बर 22 -- वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-रमपुरवा पंचायत के रोहुआ नाला के गहरे पानी में रोहुआ टोला निवासी लखन मुशहर के पुत्र मोती मुशहर (30) लापता हो गए। घटना रविवार की सुबह 11 बजे की है। ग्रामीणों की सूचना पर एसएसबी की रेस्क्यू टीम मोटर वोट व गोताखोरों के सहारे मोती को खोजने में जुटी हुई है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मोती मुशहर रविवार की सुबह रोहुआ नाले को पार कर चकदहवा गांव में गया था। वहां से वह वापस रोहुआ टोला लौटा रहा था। उस रास्ते से वाल्मीकिनगर के रहने वाले दूध कारोबारी देवेन्द्र यादव चकदहवा व झंडा टोला से दूध लेकर वापस वाल्मीकिनगर आ रहे थे। इसी दौरान मोती मुशहर रोहुआ नाले के गहरे पानी में लापता हो गया। उसे लापता होते देवेन्द्र यादव ने देखा और उन्होंने घटना की सूचना मोती मुशहर के गांव में पहुंचकर लोगों को दी। ग्रा...