कन्नौज, अगस्त 12 -- कन्नौज। आगामी रोहिली मेले की तैयारियों के तहत जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने थाना तालग्राम क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध जाहिरा देवी मंदिर का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेले में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का गहन जायजा लिया। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्य प्रणाली की समीक्षा की और सभी को जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्द...