गाजीपुर, दिसम्बर 7 -- कठवामोड़। रोहित हत्याकांड मामले में नोनहरा थाने पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। कई और मामले दर्ज हैं। काफी दिनों से पुलिस तलाश कर रही है। इससे पहले एक आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र उदय राम निवासी ग्राम चौरही को पुलिस गिरफ्तर कर चुकी है। रोहित अपने मित्रों के साथ एक सप्ताह पूर्व रविवार को चौरहीं गांव से निमंत्रण कर लौट रहा था। पेट्रोल पंप के पास ढाबा पर मौजूद कुछ बदमाशों ने चाकू से उसकी हत्या कर प्राइमरी स्कूल चौरहीं के समीप खेत में फेंक कर फरार हो गये थे। इस हत्याकांड को लेकर परिजनों सहित क्षेत्र में काफी आक्रोश था। हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के पिता सुभाष यादव के नेतृत्व में मशाल जुलूस भी निकाला गया था। दो नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तार आरोपी मंदीप राम पुत्र राजेन्द्र र...