गाजीपुर, दिसम्बर 5 -- कठवामोड़, हिन्दुस्तान संवाद। नोनहरा थाना पुलिस ने किशोर रोहित की चाकू घोंपकर की गई हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र उदय राम निवासी ग्राम चौरही थाना नोनहरा का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 23 वर्ष है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ नोनहरा थाना में अलग-अलग मामलों में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। बता दें कि फतेहपुर अटवा निवासी 17 वर्षीय रोहित यादव रविवार की रात को दोस्तों के साथ चौरई गांव में अपने मित्र के यहां निमंत्रण में गया था। निमंत्रण से वापस लौटते समय सकरताली पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ढाबे पर रुककर दोस्तों संग बातचीत कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले गए। इसके कुछ घंटे बाद चौरई प्राइमरी स्कूल के पास खेत में रोहित का ...