कोटद्वार, सितम्बर 20 -- भाबर स्थित राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर सिगड्डी में विद्यार्थियों ने मतदान के माध्यम से हेड ब्वॉय व हेड गर्ल का चयन किया। इस दौरान छात्र रोहित सती को हेड ब्वाय व रिद्धिमा को हेड गर्ल चुना गया। शुक्रवार दोपहर को विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। तत्पश्चात मुख्य चुनाव अधिकारी शिक्षक रवींद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। चुनाव प्रक्रिया में कक्षा छह से 12वीं तक के 114 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 111 मत वैध घोषित हुए। चुनाव अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि हेड ब्वॉय पद के लिए ललित सती और रोहित सती ने आवेदन किया वहीं हेड गर्ल के लिए रिद्धिमा व नताशा ने नामांकन करवाया। बताया कि हेड ब्वॉय के लिए रोहित को 60 व...