दुबई, मार्च 9 -- एक कुशल बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि शानदार कप्तान के रूप में लंबे समय से भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने वाले रोहित शर्मा के लिए आज यानी रविवार 9 मार्च का दिन काफी अहम है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले इस खिताबी मैच के बाद रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर फैसला कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में जीत का प्रबल भारत को दावेदार माना जा रहा है। अगर भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रहती है तो महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा एक से अधिक आईसीसी प्रतियोगिता जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन जाएंगे। रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप जीता था और उस टूर्नामेंट के बाद उ...