गढ़वा, जून 22 -- रमना। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव ने रोहित वर्मा को रमना प्रखंड के लिए विधायक प्रतिनिधि मनोनित किया है। विधायक ने उसकी सूचना उपायुक्त के अलावा बीडीओ- सीओ रमना, थाना प्रभारी रमना सहित सभी विभागों व संस्थानों को भेजा है। इधर रोहित वर्मा ने कहा है कि वह विधायक की ओर से दी गई जिम्मेवारी को पूरे ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। दलगत भेदभाव से ऊपर उठकर प्रखंडवासियों के समस्याओं के समाधान के लिए लगातार कोशिश की जाएगी। रोहित वर्मा को विधायक प्रतिनिधि की घोषणा के बाद झामुमो के नागेंद्र कुमार सिंह, सुभान अंसारी, अनुज कुमार चंद्रवंशी, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, मुन्ना पासवान, संतोष कुमार यादव, संदीप कुमार, राजीव कुमार साहित्य कई अन्य लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...