सहारनपुर, अगस्त 19 -- एल्पाइन क्रिकेट एकेडमी नानौता के कोच रोहित वर्मा का चयन चंडीगढ़ टी-10 टीम के लिए हो गया है। रोहित टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन (इंडिया) द्वारा आयोजित चतुर्थ टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में चंडीगढ़ की कप्तानी करेंगे। नानौता निवासी रोहित वर्मा ने बताया कि वह पिछले 2 सत्रों से उत्तराखंड की टीम में प्रतिभाग कर रहे थे। जहां टी-10 टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण में रोहित वर्मा ने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट व बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। रोहित वर्मा ने बताया कि उनके चंडीगढ़ टीम में कप्तान के तौर पर चयन की घोषणा इंडिया टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने की। रोहित वर्मा लंबे समय से क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रहे हैं व कई राज्य स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। रोहित के चयन की खबर से नानौता रेलवे रोड स्...