मथुरा, जनवरी 17 -- जूनियर चैंबर इंटरनेशनल कान्हा वृंदावन का 28वां अधिष्ठापन समारोह एक होटल में किया गया। जिसमें रोहित अग्रवाल अध्यक्ष, डॉ. सचिन अग्रवाल सचिव एवं आशु अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं लेडी विंग में डॉ. श्रुति अग्रवाल ने चेयरपर्सन तथा मीनाक्षी अग्रवाल ने सचिव पद की जिम्मेदारी ग्रहण की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान पाल सिंह ने जेसीआई द्वारा किए जा रहे सामाजिक व नेतृत्व विकास कार्यों की सराहना की। अधिष्ठापन अधिकारी कुशाग्र किलपन ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि उनका कार्यकाल सदस्य विकास, नेतृत्व प्रशिक्षण और समाज सेवा को समर्पित रहेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। सचिव डॉ सचिन अग्रवाल ने कहा कि जेसीआई की का...