विकासनगर, नवम्बर 20 -- मिल्खा सिंह की जयंती पर विकासनगर एथलेटिक्स क्लब की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 150 धावकों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में 16 सौ मीटर दौड़ में रोहित प्रथम, राहुल गुरुंग द्वितीय, जयपाल तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में आठ सौ मीटर दौड़ में नीलम, ऐंजल और तनु ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने बताया कि यह आयोजन देश के महान एथलीट मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू, राजेश गोयल, सुखलाल थापा, अजय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...