जामताड़ा, मई 25 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। रोहन नक्षत्र शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक जिले में एक छटाक भी धान का बीज नहीं आया है। जिस कारण किसान बाजार से उचें दामों में धान का बीज खरीदने को विवश है। जानकारी के अनुसार रोहन नक्षत्र में बोए गए धान के बीज का बिचड़ा अपेक्षाकृत मजबूत होता है और पौधा स्वस्थ रहता है। यही कारण है कि अधिकांश किसान चाहते हैं कि रोहन नक्षत्र शुरू होते ही धान का बीज बोना प्रारंभ कर दें। यही नहीं कृषि विभाग भी प्रयास करती है कि रोहन नक्षत्र से पहले धान का बीज मंगा लिया जाए। ताकि किसान के बीच समय पर वितरण किया जा सके।पिछले वर्ष रोहन नक्षत्र से पूर्व जामताड़ा जिले में धान का बीज आ गया था। लेकिन इस वर्ष धान का बीज अभी तक नहीं पहुंचा है। जिस कारण किसान बाजार से बीज खरीदने को विवश हैं। जबकि कृषि विभाग द्वारा बीज मांगने को लेकर 3...