आगरा, मई 28 -- डीसीएए की ओर से चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच टीम ई और टीम एफ के मध्य खेला गया। टीम एफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 293 रनों का लक्ष्य रखा। रोहन सिंह ने 72, आरव जुरैल ने 62, श्याम बघेल ने 38 रन बनाए। टीम ई के लिए सानाध्य सिंघल ने 6 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ई 40 ओवर में 247 रन बना सकी। माधव कुमार ने 72, युग यादव ने 49, वीर प्रताप सिंह ने 36 रन बनाए। टीम एफ के लिए पीयूष वर्मा ने 3 विकेट लिए। दूसरा मैच टीम सी और टीम बी के मध्य खेला गया। टीम बी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 40 ओवर में 145 रन बनाए। मयंक ने 36, ऐश्वर्य ने 33 रन बनाए। टीम सी के लिए विनय-देवांश ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सी सभी विकेट खोकर 125 रन ही बना सक...