वाराणसी, नवम्बर 20 -- रोहनिया (वाराणसी), वरिष्ठ संवाददाता। एएनटीएफ लखनऊ, ड्रग विभाग और रोहनिया पुलिस ने बुधवार को भदवर में करीब दो करोड़ की कफ सिरप पकड़ी। मौके से गोदाम की देख-रेख करने वाले और माल अनलोडिंग कराने वाले पिशाचमोचन निवासी आजाद जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। इसके तार फरार चल रहे शुभम जायसवाल से जुड़े बताए जा रहे हैं। शुभम और गोदाम स्वामी भदवर निवासी महेश सिंह की तलाश की जा रही है। आशंका है कि शुभम ने इसे किराये पर लिया था। पुलिस ने तीन नामजद और अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया है। भदवर ग्राम प्रधान पति महेश सिंह का हाईवे किनारे होटल के पास ही दो मंजिला भवन है। ऊपर जिम चलता है, जबकि नीचे गोदाम है। सूचना मिली कि गाजियाबाद से चंदौली के लिए जा रहा कफ सिरप भदवर में स्टोर करके रखा गया है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना...